अफगानिस्तान के बदख्शां में हुए बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत
काबुल (Kabul)। अफगानिस्तान (Afghanistan) के बदख्शां प्रांत में गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान हुए विस्फोट (detonate the bombs) में कम से कम 11 लोगों की मौत (11 people died) हो गई। यह कार्यक्रम कुछ दिन पहले कत्ल कर दिए गए प्रांत के उप गवर्नर निसार अहमद अहमदी (Deputy Governor Nisar Ahmad Ahmadi) की याद में आयोजित किया गया था।
गृह मंत्रालय के तालिबान द्वारा नियुक्त प्रवक्ता अब्दुल नफी तकोर ने बताया कि नवाबी मस्जिद के पास हुए विस्फोट में जान गंवाने वालों में तालिबान पुलिस के एक पूर्व अधिकारी भी शामिल हैं तथा 30 लोग घायल हुए हैं। तकोर ने अंदेशा जताया कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।
इस हमले में जाहिर तौर पर निसार अहमद अहमदी की याद में आयोजित कार्यक्रम को निशाना बनाया गया है। अहमदी की मंगलवार को कार बम विस्फोट के जरिए हत्या कर दी गई थी।
यह हमला बदख्शान प्रांत की राजधानी फैज़ाबाद में ...