विप्रो का मुनाफा तीसरी तिमाही में 11.7 फीसदी घट कर 2,694 करोड़ रुपये रहा
नई दिल्ली (New Delhi)। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा प्रदाता कंपनी विप्रो (Information technology (IT) services provider company Wipro) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (October-December quarter) में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 11.74 फीसदी (Consolidated net profit declined 11.74 percent) घट कर 2,694.2 करोड़ रुपये (Rs 2,694.2 crore.) रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,052.9 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा 11.74 फीसदी घट कर 2,694.2 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,052.9 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान विप्रो की एकीकृत आय भी 4.4 फीसदी घटकर 22,205.1 करोड़ रु...