Ashes 2023: इंग्लैंड ने दिया 281 रनों का लक्ष्य, ऑस्ट्रेलिया ने 107 रन पर गंवा दिए 3 विकेट
लंदन (London)। एशेज का पहला एजबेस्टन टेस्ट (First Ashes Test at Edgbaston) अब रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। दरअसल, जीत के लिए मिले 281 रनों के लक्ष्य (target of 281 runs) का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन का स्कोर बना लिया है। मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 174 रनों की दरकार है, जबकि उसके 7 विकेट सुरक्षित हैं।
कल के स्कोर 28/2 से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम को आज ओली पोप के रूप में पहला झटका लगा। वह महज 14 रन बनाकर 77 के टीम स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। प्रमुख बल्लेबाज जो रूट ने तेजी से रन बटोरे लेकिन अर्धशतक से चूक गए। वह 55 गेंदों में 46 रन बनाकर लियोन का शिकार बने। ब्रूक भी 46 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड ने लंच की घोषणा तक 155/5 का स्कोर बनाया।
ब्रूक के विकेट के पतन के बाद इ...