देश के 1000 शहरों में 5जी सर्विसेज शुरू करेगी रिलायंस जियो
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी (largest private sector telecom company) रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश में एक साथ करीब एक हजार शहरों में 5जी सर्विसेज शुरू (में 5जी सर्विसेज शुरू ) करने की तैयारी कर रही है। दूरसंचार कंपनी ने इसके लिए स्वदेश में विकसित अपने 5जी दूरसंचार उपकरणों का परीक्षण भी किया है। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने अपनी सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
आरआईएल ने सोमवार को जारी अपनी ताजा सालाना रिपोर्ट में कहा कि उसकी दूरसंचार इकाई जियो देश में एक हजार शहरों में 5जी सेवाओं की शुरुआत एक साथ करेगी। जियो ने इसके लिए वित्त वर्ष 2021-22 में अपनी शत-प्रतिशत स्वदेशी तकनीक के साथ 5जी सर्विसेज के लिए खुद को तैयार करने लिए कई कदम भी उठाए हैं। जियो ने 5जी तकनीक से जुड़ी सेवाओं का जमीनी स्तर पर परीक्षण भी किया है।
इस दौरान सं...