आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार से बढ़ाकर होगा 13 हजार रुपये : शिवराज
- आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने की घोषणा- इंसेंटिव के रूप में प्रतिवर्ष होगी 1000 रुपये की वृद्धि
- सेवानिवृत्ति पर मिलेगी एकमुश्त राशि, पांच लाख रुपये का होगा बीमा
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 13 हजार रुपये किया जाएगा। मानदेय में इंसेंटिव के रूप में 1000 रुपये की वृद्धि प्रतिवर्ष की जाएगी। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का 1000 रुपये प्रति माह अलग से प्राप्त होगा। मिनी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय भी 6 हजार 500 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत्त होने पर एकमुश्त एक लाख 25 हजार रुपये और सहायिकाओं को एक लाख रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे। आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा कराया जाएगा...