Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

Tag: 10 properties

मप्रः ईडी ने नव भारत प्रेस की 2.36 करोड़ रुपये की 10 संपत्तियां की कुर्क

मप्रः ईडी ने नव भारत प्रेस की 2.36 करोड़ रुपये की 10 संपत्तियां की कुर्क

देश, मध्य प्रदेश
- मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज भोपाल (Bhopal)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate - ED) ने मेसर्स नवभारत प्रेस (भोपाल) (M/s Navbharat Press (Bhopal) की सतना और सीहोर (Satna and Sehore) स्थित 2.36 करोड़ कीमत की 10 संपत्तियां कुर्क (10 properties worth Rs 2.36 crore attached) की हैं। ईडी ने 30 मार्च 2024 को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) 2002 के तहत नवभारत प्रेस के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। यह जानकारी ईडी ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। ईडी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, भोपाल की नव भारत प्रेस की 10 अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया है। इन संपत्तियों की कुल कीमत 2.36 करोड़ रुपये है, जो मध्य प्रदेश के सतना और सीहोर में स्थित है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने प्रेस के खिलाफ धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मा...