पाकिस्तान के ड्रोन नेटवर्क का भंडाफोड़, 6 आतंकवादी अरेस्ट, 4 एके47 और 10 पिस्टल बरामद
जम्मू । पाकिस्तान (Pakistan) से ड्रोन (drone) के जरिये हथियार (Weapon) मंगवाकर बड़े हमले करने वाले तीन आतंकी मॉड्यूल (terrorist module) ध्वस्त किए गए हैं। जम्मू और राजोरी से छह आतंकियों (terrorists) को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार और नकदी बरामद की गई है। गिरफ्तार आतंकियों में एक जम्मू के खटीकां तालाब, दो सांबा और कठुआ के और तीन राजोरी जिले के हैं। जम्मू के खटीकां तालाब में रहने वाले आतंकी के घर पर छापा मारकर पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए हैं।
तमाम साजिशों की पुलिस जांच कर रही
एडीजीपी मुकेश सिंह ने सोमवार को बताया कि पिछले एक डेढ़ साल से जम्मू संभाग में ड्रोन के जरिये हथियार भेजने, आईईडी और स्टिकी बम भेजने के कई मामले सामने आए। राजोरी, उधमपुर और जम्मू के सुंजवां में आईईडी धमाके और आतंकी हमले हुए। इन तमाम साजिशों की पुलिस जांच कर रही थी। ज...