मप्रः नर्सिंग कॉलेज घोटाले में रिश्वतखोरी मामले डीएसपी समेत 10 नए आरोपी, 23 हुई संख्या
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चर्चित नर्सिंग कॉलेज घोटाले (Famous nursing college scams) की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारियों (CBI officers) की रिश्वतखोरी मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में सीबीआई ने मंगलवार को 10 नए आरोपी घोषित (10 new accused declared) किए हैं। इनमें सीबीआई के डीएसपी और एक इंस्पेक्टर शामिल हैं। इसके बाद अब सीबीआई के चार अधिकारियों को मिलाकर आरोपियों की कुल संख्या 23 हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज के मालिकों से सीबीआई के अफसर ने दलालों के माध्यम से रिश्वत ले रहे थे। हर नर्सिंग कॉलेज से क्लीन चिट देने के लिए दो से 10 लाख रुपये की रिश्वत की डिमांड की गई थी। अब तक सीबीआई के दो इंस्पेक्टर और एक निरीक्षक गिरफ्तार हो चुके हैं, वहीं मंगलवार को इस मामले में डीएसपी आशीष प्रसाद को भी आरोपी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि मप्र...