दिसंबर में कोयला उत्पादन 10.75 फीसदी बढ़कर 92.87 मिलियन टन पर पहुंचा
नई दिल्ली (New Delhi)। देश का कोयला उत्पादन (Coal production of the country.) पिछले साल दिसंबर में 10.75 फीसदी बढ़कर 92.87 मिलियन टन (एमटी) पर पहुंच गया है। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष 2023-24 में दिसंबर (10.75 percent increase at 92.87 million tonnes (MT).) तक संचयी कोयला उत्पादन 12.47 फीसदी बढ़कर 684.31 मीट्रिक टन हो गया है, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि के दौरान यह 608.34 मिलियन टन रहा था।
कोयाला मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि देश का कोयला उत्पादन दिसंबर, 2023 में सालाना आधार पर 10.75 फीसदी बढ़कर 92.87 मिलियन टन (एमटी) रहा है। इससे पिछले वर्ष के समान अवधि में कोयाला का उत्पादन 83.86 मिलियन टन रहा था। मंत्रालय के मुताबिक कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन दिसंबर में 8.27 फीसदी की वृद्धि के साथ 71.86 मिलियन टन हो गया है, जबकि दिसंबर, 2022 में यह 66.37 मिलिय...