Wednesday, November 13"खबर जो असर करे"

Tag: 10.7 per cent

थोक महंगाई दर सितंबर महीने में घटकर 10.7 फीसदी पर आई

थोक महंगाई दर सितंबर महीने में घटकर 10.7 फीसदी पर आई

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। महंगाई के मोर्चे (inflation front) पर थोड़ी राहत मिली है। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) (Wholesale Price Index (WPI)) पर आधारित महंगाई दर (inflation rate) सितंबर (september) महीने में घटकर 10.7 फीसदी पर (down to 10.7 percent) आ गई है, जबकि पिछले साल सितंबर में यह 11.80 फीसदी रही थी। थोक महंगाई दर में लगातार चौथे महीने गिरावट दर्ज हुई है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक डब्ल्यूपीआई पर आधारित थोक महंगाई दर लगातार चौथे महीने घटकर 10.7 फीसदी पर आ गई है। इससे पिछले महीने अगस्त में थोक महंगाई दर 12.41 फीसदी थी। दरअसल डब्ल्यूपीआई पर आधारित थोक महंगाई दर इस साल मई में 15.88 फीसदी के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। मंत्रालय के मुताबिक विनिर्मित उत्पादों की कीमतों में नरमी, खाद्य वस्तुओं और ईंधन के दाम में कमी आने की वजह से थोक कीमतों पर आध...