Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: 1.66 lakh tonnes Wheat

एफसीआई ने ई-नीलामी के जरिये 1.66 लाख टन गेहूं और 17 हजार टन चावल बेचा

एफसीआई ने ई-नीलामी के जरिये 1.66 लाख टन गेहूं और 17 हजार टन चावल बेचा

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) (Food Corporation of India -FCI) ने खुदरा कीमतों को काबू (Control retail prices) में रखने के लिए 1.66 लाख टन गेहूं (1.66 lakh tonnes of wheat) और 17 हजार टन चावल (17 thousand tonnes of rice) की बिक्री (Sale) की है। एफसीआई ने यह बिक्री ‘खुला बाजार बिक्री योजना’ (ओएमएसएस) के तहत पिछले हफ्ते 11वीं ई-नीलामी के जरिए की है। उपभोक्ता और खाद्य मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि एफसीआई ने छह सितंबर को 11वीं ई-नीलामी में देशभर के 500 डिपो से कुल दो लाख टन गेहूं और 337 डिपो से 4.89 लाख टन चावल की पेशकश की थी। इस ई-नीलामी में 1.66 लाख टन गेहूं और 17 हजार टन चावल बेचा गया है। एफसीआई की देशभर में उचित एवं औसत गुणवत्ता (एफएक्यू) वाले गेहूं का औसत बिक्री मूल्य 2,169.65 रुपये प्रति क्विंटल रहा, जबकि मानदंडों में कुछ छूट (यूआरएस) वाले गेहूं क...