अगस्त में जीएसटी संग्रह 1.59 लाख करोड़ के पार
नई दिल्ली (New Delhi)। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह (Goods and Services Tax (GST) revenue collection) अगस्त में 1.59 लाख करोड़ रुपये (Rs 1.59 lakh crore) से ज्यादा रहा है। सालाना आधार पर जीएसटी संग्रह में 11 फीसदी का इजाफा (11 percent increase) हुआ है। हालांकि, इससे पहले जुलाई महीने में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.65 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा था।
वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि अगस्त महीने में जीएसटी राजस्व संग्रह 1,59,069 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर जीएसटी संग्रह में 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले महीने जुलाई में जीएसटी राजस्व संग्रह 1,65,105 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, पांच महीने बाद पहली बार जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपये से कम रहा है।
मंत्रालय के मुताबिक अगस्त में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 1,59,069 करोड़ रुपये रहा है। इसमें केंद्रीय जीएसटी 28,3...