Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: 1.50 lakh crore

5जी स्पेक्ट्रम की बोली 1.50 लाख करोड़ के पार, आज भी जारी रहेगी नीलामी

देश, बिज़नेस
-छठे दिन 37 राउंड पूरा होने पर कुल 1,50,130 करोड़ रुपये की बोलियां नई दिल्ली। देश (country) में हाई स्पीड की इंटरनेट सेवा (High speed internet service) उपलब्ध कराने के लिए 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी (5G spectrum auction) में सरकार को 37 राउंड पूरा होने पर 1,50,130 करोड़ रुपये की बोलियां मिल चुकी हैं। पांचवीं पीढ़ी के 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया सोमवार, एक अगस्त को भी जारी रहेगी। अधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। देश में 5जी स्पेक्ट्रम के आवंटन के लिए नीलामी की प्रक्रिया लगातार छठे दिन खत्म होने तक सरकार को 37 राउंड पूरा होने पर कुल 1,50,130 करोड़ रुपये की बोलियां मिल चुकी हैं। स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी का 31वां दौर आज सुबह शुरू हुआ था, जबकि इससे एक दिन पहले तक सरकार को 30 राउंड पूरा होने तक कुल 1,49,967 करोड़ रुपये की बोली मिली थी। इससे पहले एक दिन पहले दूरसंचार मंत्री अश...