5G स्पेक्ट्रम की नीलामी पूरी, सरकार को मिला डेढ़ लाख करोड़ का रेवेन्यू, जाने कब शुरू होगी सेवा
नई दिल्ली । 26 जुलाई से 5G के स्पेक्ट्रम (5G spectrum) की नीलामी का काम संचार मंत्रालय (Ministry of Communications) की देखरेख में चल रहा था. इसमें मानकों के आधार पर 4 प्रमुख कंपनियों का चयन किया गया था. सोमवार को ये नीलामी (auction) पूरी हुई और सरकार को उम्मीद से अधिक सफलता मिली. सरकार को इस स्पेक्ट्रम नीलामी से कुल 1,50,173 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला है.
नीलामी से पहले, संचार मंत्रालय ने 5G स्पेक्ट्रम की क्षमता का पूरा इस्तेमाल करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर आदि को लेकर कुछ मानक बनाए थे और इन मानकों के आधार पर कंपनियों से दावेदारी पेश करने को कहा था. जिन कंपनियों ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में शामिल होने के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी उनमें से सिर्फ 4 कंपनियों को मंत्रालय ने शॉर्टलिस्ट किया. इन कंपनियों में रिलायंस जियो, अदानी कम्युनिकेशंस, भारती एयरटेल और वोडाफोन शामिल हैं.
नीलामी से स...