विदेशी मुद्रा भंडार 1.32 अरब डॉलर घटकर 593.75 अरब डॉलर पर
नई दिल्ली (New Delhi)। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country's foreign exchange reserves) 9 जून को समाप्त हफ्ते में 1.32 अरब डॉलर ($1.32 billion down) घटकर 593.749 अरब डॉलर ($593.749 billion) रह गया। इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 595.067 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया गया है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.318 अरब डॉलर घटकर 593.749 अरब डॉलर रह गया। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 5.93 अरब डॉलर बढ़कर 595.067 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया था। विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे अहम घटक माने जाने वाली विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां भी 1.128 अरब डॉलर घटकर 525.073 अरब डॉलर रह गईं।
इसी तरह स्वर्ण भंडार का मूल्य 18.3 करोड़ डॉलर घटकर 45.374 अरब डॉलर रह गया है। हालांकि, इस दौरान विशेष आहरण अधिकार 20 लाख डॉलर की बढ़त के साथ 18.187 अरब ...