पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ेगा बुंदेलखण्ड, सीएम ने 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को ट्रांसफर किए 1574 करोड़ रुपये
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बुंदेलखण्ड, पंजाब और हरियाणा को विकास में पीछे छोड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पराक्रम और शौर्य की धरती बुदेलखंड के लिए विकास का बहुत बड़ा निर्णय लेकर केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की सौगात दी है। बुंदेलखण्ड में आईटी पार्क बनाया जाएगा। विकास का कारवां अब बुंदेलखण्ड और मध्यप्रदेश की धरती से होकर गुजरेगा। मध्यप्रदेश में नए जिलों और संभागों के गठन के लिए मप्र प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग प्राप्त कर प्रतिवेदन देगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को सागर जिले के बीना में आयोजित लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों को राशि अंतरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 22 हजार से अधिक थानों की सीमा बदलने का कार्य किया गया। आमजन की सुविधा के लिए बीना सहित अन्य नए जिले और संभाग बनाने की दिशा में कार्यवाही परिसीमन आयोग की अनुशंसा अनुसार क...