Women’s Asia Cup : भारत ने थाईलैंड को 09 विकेट से दी करारी शिकस्त
सिलहट। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women's cricket team) ने एशिया कप (Women's Asia Cup) में थाईलैंड (Thailand) को 09 विकेट (beat 09 wickets) से हराकर छह मैचों में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारत ने पहले 15.1 ओवर में थाईलैंड को केवल 37 रनों पर समेट दिया और उसके बाद केवल 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से सब्भिनेनी मेघना 20 और पूजा वस्त्राकर 12 रन बनाकर नाबाद रहीं।
38 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और मैच के तीसरे ही ओवर में नट्टया बूचथम ने 17 के कुल स्कोर पर सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (08) को चलता कर भारत को पहला झटका दिया। हालांकि इसके बाद सब्भिनेनी मेघना (नाबाद 20) और पूजा वस्त्राकर (नाबाद 12) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और भारत को 6 ओवर में 1 विकेट पर 40 रन बनाकर जीत दिला दी।
इससे पहले भार...