Sunday, November 10"खबर जो असर करे"

नोटबंदी के पहले की याद दिलाती 500 के नोटों से सजी झांकी

विदिशा। शारदीय नवरात्रि पर्व का आज तीसरा दिन है। इस दौरान श्रद्धालु मां भगवती की पूजा करने के साथ ही इसे अपने लिए खास बनाने में जुटे हुए हैं इसी बीच जगह जगह मां दुर्गा की विभिन्न रूपों में में स्थापना की गई है। जिसमें विदिशा के बंटी नगर में अधिकांशत मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की झांकी अलग और वर्तमान परिवेश को दशार्ने के साथ नए स्वरूप में पेश की गई है। वर्ष 2004 में नोटबंदी के पहले चलने वाले 500 के नोट की छाप के साथ मां दुर्गा झांकी सजाई गई थी। जिसे काफी सराहना मिली थी।

विदिशा में दशहरा चल समारोह के बाद दूसरे दिन भोपाल में आयोजित दशहरा में यह झांकी शामिल की गई थी। जहां राजधानी में झांकी ने कई पुरस्कार प्राप्त किए थे। स्थानीय रह वासियों की मांग पर एक बार फिर समिति के सदस्यों ने 2004 की तरह ही नोटबंदी से पहले के 500 नोट जो चलन में थे उसी के आधार पर इस बार फिर मां जगदंबे की झांकी सजाई है पहले दिन से ही ऐसे झांकी को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं समिति के सदस्यों ने बताया कि नई पीढ़ी जो पुराने नोट से वाकिफ है उसे इससे अवगत कराने के लिए यह झांकी दोबारा लगाई गई है जिस प्रकार से फिल्मों में गदर 2 का चलन हुआ इस तरीके से 500 के नोट की इस झांकी को भी पार्ट 2 में पेश किया गया है। पार्षद चन्द्रपाल दांगी सहित समिति सदस्य राजेश विश्वकर्मा का कहना हैं कि लोगो की मांग पर झांकी तैयार की हैं।