Friday, September 20"खबर जो असर करे"

T20 World Cup: आज इंग्लैंड-आयरलैंड तथा न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान के बीच होंगे मुकाबले

मेलबोर्न। आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के 20वें मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (england cricket team) का सामना आयरलैंड (Ireland) से होना है। यह मैच 26 अक्टूबर (बुधवार) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को सुबह 09:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

वहीं, टी-20 विश्व कप 2022 के 21वें मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) का सामना अफगानिस्तान (Afghanistan) से होना है। यह मैच 26 अक्टूबर (बुधवार) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को दिन में 01:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

इंग्लिश टीम ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की है। दूसरी तरफ आयरलैंड को सुपर-12 के अपने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ नौ विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है।

आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी मौजूदा विश्व कप में अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 37 रनों की पारी को छोड़ दें तो उनके स्कोर 3, 14 और 1 रहे हैं। वह अनुभवी पॉल स्टर्लिंग के साथ अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का प्रयास करेंगे।

संभावित एकादश: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी और जोशुआ लिटिल।

अफगानिस्तान के खिलाफ 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों ने संघर्ष किया था। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स बड़ी पारी नहीं खेल सके थे। मध्यक्रम में बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक भी सस्ते में सिमट गए थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में सैम कर्रन ने पांच विकेट लिए थे।

संभावित एकादश: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और मार्क वुड।

कीवी टीम ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोरदार जीत दर्ज की है। केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 89 रनों से जीत दर्ज की थी। दूसरी तरफ अफगानिस्तान को अपने शुरुआती मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी है।

अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने निराश किया था। हालांकि, गेंदबाजी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अफगान टीम हजरतुल्लाह जजई और रहमानुल्ला गुरबाज की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। वहीं कप्तान मोहम्मद नबी भी अपना उपयोगी योगदान देना चाहेंगे।

संभावित एकादश: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक और फजलहक फारूकी।

अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। डेवोन कॉनवे और फिन एलन ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई थी जबकि जिमी नीशम ने अंत में अच्छा योगदान दिया था। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सैंटनर और टिम साउथी ने कमाल किया है।

संभावित एकादश: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलन, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।