Friday, November 22"खबर जो असर करे"

T20 World Cup : दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक मैच में बांग्लादेश को 4 रन से हराया

न्यूयार्क (New York)। टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 21वें मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa cricket team) ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh cricket team) को 4 रन से हराते हुए मौजूदा संस्करण में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। नसाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में प्रोटियाज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 113/6 का स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेशी टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 109/7 का स्कोर ही बना सकी।

दक्षिण अफ्रीका को पहले ही ओवर में रीजा हेंड्रिक्स (0) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद एडेन मार्करम (4) और ट्रिस्टन स्टब्स (0) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। संकट की घड़ी में बल्लेबाजी करने के लिए आए क्लासेन ने मिलर के साथ मिलकर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। जवाब में बांग्लादेश ने 50 रन तक 4 विकेट खो दिए। इसके बाद तौहीद हृदोय (37) ने संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

क्लासेन ने 44 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के लगाए। वह अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 5वें अर्धशतक से चूक गए। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 करियर के 4,500 रन भी पूरे किए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज तंजीम ने अपने 4 ओवर में 18 रन देते हुए 3 विकेट लिए। 21 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने क्विंटन डिकॉक (18), हेंड्रिक्स (0) और स्टब्स (0) के रूप में प्रमुख विपक्षी बल्लेबाजों के विकेट चटकाए। एनरिक नोर्खिया ने अपने 4 ओवर में 17 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए।

बांग्लादेश को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों में 11 रन की दरकार थी। मैच का आखिरी ओवर करने आए केशव महाराज ने 6 रन दिए। इस बीच उन्होंने महमूदुल्लाह (20) और जाकिर अली (4) के विकेट लिए। इस अनुभवी स्पिनर ने अपने 4 ओवर में 27 रन देते हुए ये 3 विकेट लिए। उनके अलावा कगिसो रबाडा और नोर्खिया ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।