Friday, September 20"खबर जो असर करे"

T20 World Cup: आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को छह विकेट से हराया

होबार्ट। आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के सातवें मैच में आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland cricket team) ने स्कॉटलैंड (Scotland) को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आयरिश टीम ने खुद को सुपर-12 चरण की रेस में बनाए रखा है। स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए माइकल जोन्स (Michael Jones) के शानदार अर्धशतक (86) की मदद से पांच विकेट खोकर 176 रन बनाए थे। जवाब में आयरिश टीम ने कर्टिस कैंपर (72*) के अर्धशतक की बदौलत लक्ष्य हासिल किया।

महज 1 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने वाली स्कॉटलैंड टीम से जोन्स ने दूसरे विकेट के लिए मैथ्यू क्रॉस के साथ 59 रनों की साझेदारी की। इसके बाद जोन्स ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान बेरिंग्टन के साथ 73 रन जोड़ डाले और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में आयरलैंड ने 61 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए। हालांकि, कैंपर और डॉकरेल (39*) ने उम्दा पारी खेली और शतकीय साझेदारी करके जीत दिला दी।

स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम से अपना तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे जोन्स ने 38 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 55 गेंदों में छह चौकों और छक्कों की मदद से 86 रनों की पारी खेली। यह किसी भी एसोसिएट देश के बल्लेबाज का टी-20 विश्व कप में अब सर्वोच्च स्कोर बन गया है। आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे जोन्स स्कॉटलैंड की पारी के 19वें ओवर में जोशुआ लिटिल की गेंद पर आउट हो गए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए जब आयरलैंड क्रिकेट टीम ने 56 के स्कोर पर तीसरा विकेट खोया, तब कैंपर बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक 24 गेंदों में पूरा कर लिया। उन्होंने महज 32 गेंदों में 225.00 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 72 रन बना दिए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। उनके अब 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 22.75 की औसत से 364 रन हो गए हैं।

कैंपर का जॉर्ज डॉकरेल ने अच्छा साथ निभाया और 27 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए। इस जोड़ी ने पांचवे विकेट के लिए महज 57 गेंदों में 119 रनों की अटूट साझेदारी की। यह टी-20 विश्व कप में आयरलैंड की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। इससे पहले केविन ओ ब्रायन और एंड्रयू पोयंटर की जोड़ी ने नीदरलैंड के खिलाफ 2014 में 101 रनों की शतकीय साझेदारी की थी।