Friday, November 22"खबर जो असर करे"

टी-20 विश्व कप: भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हराया, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा सामना

मेलबर्न। भारत ने आईसीसी टी-20 विश्व कप में जिम्बाब्वे को 71 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत अब 10 नवंबर को दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना करेगा, जबकि पहले सेमीफाइनल में 9 नवंबर न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से होगा।

जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव (नाबाद 61) और केएल राहुल (51) के अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाया। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रनों पर सिमट गई।

187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। अर्शदीप और भुवनेश्वर कुमार ने जिम्बाब्वे की शुरुआत जो बिगाड़ी टीम फिर उससे उबर नहीं सकी। जिम्बाब्वे के लिए सिकन्दर रजा ने 34 व रेयान बर्ल ने 35 रन बनाए।

भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 3,मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने 2-2 व भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और चौथे ओवर में 27 के कुल स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा 15 रन बनाकर ब्लेसिंग मुजरबानी का शिकार बने। इसके बाद विराट कोहली ने केएल राहुल का साथ निभाया और टीम का स्कोर 87 रन तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर 26 रन बनाकर सिन विलियम्स का शिकार बने। कोहली के आउट होने के कुछ देर बाद ही केएल राहुल 51 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद सिकन्दर रजा का शिकार बने। राहुल के बाद बल्लेबाजी करने आये पंत कुछ खास नहीं कर सके और केवल 3 रन बनाकर सिन विलियम्स का दूसरा शिकार बने।

हालांकि एक तरफ से सूर्यकुमार यादव ने तेज बल्लेबाजी करना जारी रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया। 20वें ओवर में हार्दिक पांड्या 18 रन बनाकर रिचर्ड नगारवा का शिकार बने। भारत ने अपने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए। सूर्या ने इस दौरान 6 चौके और 4 छक्के लगाए।

जिम्बाब्वे की तरफ से सिन विलियम्स ने 2, रिचर्ड नगारवा,ब्लेसिंग मुजरबानी और सिकन्दर रजा ने 1-1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)