Friday, November 22"खबर जो असर करे"

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित

नई दिल्ली (New Delhi)। भारत के खिलाफ (against india) होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज (Three match T20 series) के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की घोषणा (new zealand cricket team announcement) कर दी है। इसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर को पहली बार मौका मिला है। वहीं केन विलियमसन और टिम साउथी जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं है। ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) टीम के कप्तान होंगे। सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को रांची में खेला जाएगा।

अभी न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। टेस्ट में उन्होंने सीरीज ड्रॉ कराई था। विलियमसन अभी वनडे और टी-20 टीम के कप्तान हैं। टिम साउथी टेस्ट की कप्तानी कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा इस सीरीज के लिए अभी नहीं हुई है।

भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टी-20 टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर (सेंट्रल स्टैग्स), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।

न्यूजीलैंड की टी-20 टीम में विलियमसन और साउथी जैसे खिलाड़ी को इसलिए मौका नहीं मिला है, क्योंकि फरवरी में कीवी टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। जहां उन्हें टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में उन्हें आराम दिया गया है। टीम के कोच गैरी स्टीड भी पाकिस्तान दौरे के बाद वापस लौट जाएंगे। बल्लेबाजी कोच ल्यूक रोंची कोच की बागडोर संभालेंगे। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम के कप्तान टॉम लैथम होंगे।