Friday, September 20"खबर जो असर करे"

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय महिला टीम घोषित

मुंबई। अखिल भारतीय महिला चयन समिति (All India Women’s Selection Committee) ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया (against australia) के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला (five-match T20 series) के लिए भारतीय टीम की घोषणा (indian team announcement) कर दी है। हरफनमौला खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर को चोट के कारण इस श्रृंखला के लिए टीम से बाहर रखा गया है।

भारतीय टीम 09 दिसंबर से 20 दिसंबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की श्रृंखला खेलेगी। श्रृंखला का पहला मैच 09 दिसंबर, दूसरा 11, तीसरा 14, चौथा 17 और अंतिम मैच 20 दिसंबर को खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल।
नेट गेंदबाज – मोनिका पटेल, अरुंधति रेड्डी, एसबी पोखरकर, सिमरन बहादुर। (एजेंसी, हि.स.)