Friday, September 20"खबर जो असर करे"

टी-20 विश्व कप और SA के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारतीय अंडर-19 महिला टीम घोषित

विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा को मिली टीम की कमान

मुंबई। अखिल भारतीय महिला चयन समिति (All India Women’s Selection Committee) ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम (South Africa Under-19 team) के खिलाफ आगामी द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला (Bilateral T20 Series) और उसके बाद होने वाले आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप (ICC Under-19 Women’s World Cup) के लिए भारतीय टीम की घोषणा (indian team announcement) कर दी है। टीम की कमान विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा को सौंपी गई है। श्वेता सेहरावत उप-कप्तान होंगी।

भारतीय अंडर-19 टीम दक्षिणा अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलेगी, जिसके मैच 27,29,31,02 और 04 जनवरी को खेले जाएंगे। इसके बाद टीम विश्व कप में हिस्सा लेगी।

आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का पहला संस्करण दक्षिण अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी, 2023 तक आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत को दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप डी में रखा गया है। प्रत्येक समूह की शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स राउंड में आगे बढ़ेंगी, जहाँ टीमों को छह के दो समूहों में रखा जाएगा।

प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें फिर सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जो 27 जनवरी को पोटचेफस्ट्रूम में जेबी मार्क्स ओवल में खेला जाएगा। फाइनल 29 जनवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय अंडर-19 महिला टीम इस प्रकार है: शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीता साधु, फलक नाज, शबनम एमडी, शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री।

आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम – शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु (विकेटकीपर) , सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीता साधु, फलक नाज, शबनम एमडी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री। (एजेंसी, हि.स.)