Friday, November 22"खबर जो असर करे"

स्विट्जरलैंड ने पहली बार जीता बिली जीन किंग कप चैंपियनशिप का खिताब

ग्लासगो। स्विट्जरलैंड ने महिला पेशेवर टेनिस टूर्नामेंट बिली जीन किंग कप का खिताब जीत लिया है। स्विट्जरलैंड ने पहली बार यह खिताब जीता है। स्विट्जरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराकर यह टूर्नामेंट जीता।

दिन के पहले मैच में जिल टेकमैन ने स्टॉर्म सैंडर्स को दो घंटे और 18 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 4-6, 6-3 से मात दी। इसके बाद ओलंपिक चैंपियन बेलिंडा बेनकिक ने अजला टोमलजानोविक पर 6-2, 6-1 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की।

सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 1974 के बाद से यह खिताब नहीं जीत सकी है।

डब्ल्यूटीए ने बेनकिक के हवाले से कहा, “हम पिछले साल फाइनलिस्ट थे और हम बहुत दुखी थे। लेकिन लॉकर रूम में टेकमैन मेरे पास आईं और कहा कि अगले साल, हम इसे जीतने जा रहे हैं और हमने किया, मुझे बहुत गर्व है।”

इस बीच, अगले साल के बिली जीन किंग कप क्वालीफायर के लिए ड्रा रविवार को हुआ। यह टूर्नामेंट 14-15 अप्रैल, 2023 को आयोजित किए जाएंगे। (एजेंसी, हि.स.)