Friday, September 20"खबर जो असर करे"

सुवलिन की यात्रा से भारत-अमेरिका साझेदारी को बल मिला : व्हाइट हाउस

वाशिंगटन (Washington)। अगले ही हफ्ते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अमेरिका की राजकीय यात्रा (America state visit) पर जाने वाले हैं। इससे पहले अमेरिका में उनके दौरे को लेकर खासा कौतुहल देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से पहले व्हाइट हाउस (White House) से भारत-अमेरिका साझेदारी (India-US partnership) को लेकर कई बयान आ चुके हैं। वृहस्पतिवार को भी व्हाइट हाउस ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुवलिन की भारत यात्रा (Jake Suvlin’s visit to India) को लेकर बयान जारी किया है।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुविलन ने हाल में भारत की यात्रा की थी। उनकी वापसी के बाद व्हाइट हाउस ने कहा है कि उनकी यात्रा से भारत अमेरिका साझेदारी को बल मिला है और इसे ही उन्होंने अपनी यात्रा में रेखांकित किया। सुवलिन ने इस हफ्ते नई दिल्ली की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और अपने समकक्ष अजीत डोभाल से मुलाकात की।

व्हाइट हाउस ने कहा कि सुविलन की यात्रा ने प्रधानमंत्री मोदी की अगले हफ्ते अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा से पहले अमेरिका-भारत साझेदारी की गतिशीलता को रेखांकित किया। इसने कहा, उन्होंने प्रधानमंत्री की आगामी आधिकारिक यात्रा के लिए तैयारियों की समीक्षा की, साथ ही दोनों देशों के बीच रणनीतिक प्रौद्योगिकी एवं रक्षा साझेदारी सहित कई रणनीतिक, क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।