Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Sudan: सूडान के ओमडुरमैन शहर में हवाई हमला, 22 लोगों की मौत

खार्तूम (Khartoum)। सूडान (Sudan) के प्रतिद्वंद्वी जनरलों के बीच संघर्ष (Conflict between rival generals) जारी है। इसी बीच शनिवार को राजधानी खार्तूम (Capital Khartoum) से सटे ओमडुरमैन शहर (Omdurman City) में हुए हवाई हमले (airstrike) में 22 लोगों की मौत (22 people died) हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक यह हवाई हमला शहर ओमडुरमैन के एक रिहायशी इलाके में हुआ।

स्थानीय लोगों के मुताबिक आरएसएफ ने ओमडुरमैन के रिहाय़शी इलाकों पर हुए हवाई हमले के लिए सेना को जिम्मेदार ठहराया।

यह हवाई हमला राजधानी के शहरी इलाकों और सूडान के अन्य इलाकों पर सेना और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के बीच चली आ रही घातक झड़पों में से एक है।

उल्लेनखीय है कि पिछले महीने खार्तूम में हुए एक हवाई हमले में 5 बच्चों सहित 17 लोगों की मौत हुई थी।