Friday, September 20"खबर जो असर करे"

शेयर बाजार में तीन दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 303 अंक उछला

नई दिल्ली। शेयर बाजार में पिछले तीन दिन से जारी गिरावट पर विराम लग गया है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 303.15 अंक यानी 0.51 फीसदी उछलकर 60,261.18 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 98.40 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 17,956.60 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में शामिल टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयर में दो-दो फीसदी की तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर, टाइटन के शेयरों में एफ फीसदी की गिरावट देखी गई। अडाणी एंटरप्राइजेज, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, आयशर मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक निफ्टी के शेयर टॉप गेनर रहे, जबकि टाइटन कंपनी, अपोलो अस्पताल, नेस्ले इंडिया, टाटा मोटर्स और आईटीसी के शेयर टॉप लूजर रहे।

एक दिन पहले गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स 147.47 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 59,958.03 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 37.50 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 17,858.20 के स्तर पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)