नई दिल्ली। कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण गुरुवार को कमजोरी के साथ खुलने वाला घरेलू शेयर बाजार कारोबार के अंत में मजबूती के साथ बंद हुआ। हालांकि आज वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया, इसके बावजूद बाजार ने निचले स्तर से अच्छे रिकवरी करने में सफलता हासिल की।
आज के कारोबार में आईटी, एनर्जी और मेटल सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी का रुख नजर आया। फार्मास्यूटिकल, एफएमसीजी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयरों में भी बढ़त बनी रही। साथ ही पब्लिक सेक्टर बैंकों के शेयरों में भी तेजी का रुख बना रहा। दूसरी ओर रियल्टी, प्राइवेट सेक्टर बैंक और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। इसी तरह मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी आज आमतौर पर दबाव की स्थिति बनी रही।
पूरे दिन के कारोबार के दौरान कुल 1,955 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 905 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,050 शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 12 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान में और 14 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 282.71 अंक की कमजोरी के साथ 58,824.48 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के तुरंत बाद सेंसेक्स में लिवालों और बिकवालों की खींचतान के कारण उतार-चढ़ाव की स्थिति बनती नजर आई। बिकवाली के दबाव में शुरुआती आधे घंटे के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स 315.91 अंक की गिरावट के साथ 58,791.28 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने एक्टिव होकर बाजार में खरीदारी शुरू कर दी।
पूरे दिन के कारोबार के दौरान एक ओर जहां घरेलू संस्थागत निवेशक खरीदारी में लगे थे। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक लगातार बिकवाली का दबाव बनाते रहे, जिसके कारण शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। दोपहर 2 बजे तक लगातार उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार में तेज खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण सेंसेक्स भी तेजी से ऊपर चढ़ने लगा।
चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने का थोड़ी देर पहले तक सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 482.57 अंक की रिकवरी करके 166.66 अंक की तेजी के साथ दिन के सर्वोच्च स्तर 59,273.85 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी मिनटों में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर पर कायम नहीं रह सका और थोड़ा नीचे फिसल कर 95.71 अंक की मजबूती के साथ 59,202.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 89.15 अंक की कमजोरी के साथ 17,423.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच चल रही खींचतान के कारण निफ्टी में भी शुरुआती कारोबार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। बिकवाली के दबाव के कारण शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी 91.25 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 17,421 अंक तक लुढ़क गया।
बाजार में आई इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने तेज खरीदारी शुरू कर दी। जिसके कारण बीच-बीच में बिकवाली के झटकों का सामना करने के बावजूद निफ्टी लगातार ऊपर तक चढ़ता गया। शाम 3:15 बजे तक ये सूचकांक निचले स्तर से 163.15 अंक की छलांग लगाकर 71.90 अंक की मजबूती के साथ दिन के सबसे ऊपरी स्तर 17.584.15 अंक तक पहुंच गया। हालांकि अंत में दिन के सौदों के निपटारे की वजह से निफ्टी ने ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 51.70 अंक की मजबूती के साथ 17,563.95 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
आज दिन भर के कारोबार में हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से यूपीएल 5.42 प्रतिशत, अडाणी इंटरप्राइजेज 2.44 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.20 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 2.18 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स 1.86 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक 4.80 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 2.24 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 1.51 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.50 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक 0.68 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)