Friday, September 20"खबर जो असर करे"

शेयर बाजार में शानदार तेजी का चौथा दिन, निफ्टी 8 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंचा

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज का दिन निवेशकों के लिए मंगलकारी रहा। बाजार में आई तेजी ने आज के दिन को मुनाफे के मंगलवार में बदल दिया। शेयर बाजार ने आज लगातार चौथे दिन शानदार तेजी दिखाई। इस तेजी के कारण बाजार 8 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने 18 जनवरी के बाद पहली बार 18,000 अंक से ऊपर बंद होने में सफलता पाई। वहीं सेंसेक्स भी 60,500 अंक के ऊपर चढ़कर बंद हुआ।

आज के कारोबार में बैंकिंग, मेटल और इंफ्रास्ट्रक्चर फील्ड से जुड़े शेयरों में जमकर खरीदारी का रुख बना रहा। इसी तरह एनर्जी और एफएमसीजी सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में तेजी बनी रही। वहीं रियल्टी सेक्टर आज दबाव में नजर आया। आज के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में बंद हुए, वहीं बिकवाली के दबाव की वजह से 6 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 33 शेयर हरे निशान में और 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 293.16 अंक की तेजी के साथ 60,408.29 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में खरीदारों ने चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण सेंसेक्स तेजी से ऊपर चढ़ने लगा। शेयर बाजार में ये तेजी 10:30 बजे तक बनी रही। उसके बाद अचानक हुई तेज बिकवाली के कारण सेंसेक्स 10 मिनट के कारोबार में ही 60,381.02 अंक तक गिर गया, लेकिन इसके बाद खरीदारों ने एक बार फिर मोर्चा संभाल लिया और चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी।

लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से 2 बजे के थोड़ी देर बाद सेंसेक्स 520.15 अंक की उछाल के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 60,635.28 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में कुछ देर बिकवाली का दबाव भी बना, जिसकी वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे लुढ़क कर 455.95 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,571.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 108.10 अंक की मजबूती के साथ 18,044.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी को शुरुआती मिनट में बिकवाली का हल्का दबाव भी झेलना पड़ा, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बाजार में तेज खरीदारी शुरू हो गई। इसके कारण निफ्टी भी तेजी के साथ ऊपर की ओर चढ़ने लगा। बाजार में बीच-बीच में बिकवाली का मामूली झटका भी लगता रहा। इसके बावजूद निफ्टी के ऊपर चढ़ने की रफ्तार लगातार बनी रही।

सुबह 10:30 बजे बाजार में हुई तेज बिकवाली का असर निफ्टी पर भी पड़ा और ये सूचकांक गिरकर 18,015.45 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई। लगातार जारी खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 2 बजे के बाद निफ्टी 151.95 अंक की तेजी के साथ आज के सबसे ऊपरी स्तर 18,088.30 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। आखिरी 1 घंटे के कारोबार में बाजार में कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव भी बना, जिसके कारण निफ्टी ने ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 133.70 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,070.05 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

स्टॉक मार्केट में दिनभर हुई लिवाली और बिकवाली के बीच दिग्गज शेयरों में से टाटा कंस्ट्रक्शन 2.85 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.37 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 2.34 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.96 प्रतिशत और टाइटन कंपनी 1.67 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर श्री सीमेंट 0.84 प्रतिशत, सिप्ला 0.55 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 0.48 प्रतिशत, बीपीसीएल 0.45 प्रतिशत और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज 0.42 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)