Friday, November 22"खबर जो असर करे"

बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 502 अंक तक लुढ़का

– निवेशकों को एक दिन में हुआ 2.68 लाख करोड़ का घाटा

नई दिल्ली। मौजूदा कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुआ। दिन के पहले सत्र के दौरान बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। दूसरे सत्र में बिकवाली का दबाव बढ़ जाने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार गिरते चले गए। दिन भर की खरीद-बिक्री के बाद सेंसेक्स 0.69 प्रतिशत और निफ्टी 0.77 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

दिन भर के कारोबार के दौरान बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। ऑयल एंड गैस, मेटल, कंज्यूमर गुड्स, रियल्टी और पीएसयू बैंक सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली का दबाव बना रहा। छोटे और मंझोले शेयरों में भी आज बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसकी वजह से बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

कारोबार में आई कमजोरी के कारण शेयर बाजार के निवेशकों को करीब 2.68 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 254.44 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 257.12 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों के टोटल वेल्थ में आज करीब 2.68 लाख करोड़ रुपये की कमी आ गई।

दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,630 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,037 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 2,453 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, जबकि 140 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। दूसरी ओर एनएसई में आज 2,077 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 463 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,614 शेयर नुकसान उठाकर उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 5 शेयर बढ़त के साथ और 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान में और 40 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई के सेंसेक्स ने आज 34.62 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 57,890.66 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत होते ही शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन गई। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 58,066.40 अंक तक उछला। दोपहर 1 बजे के बाद शुरू हुई जोरदार बिकवाली के कारण ये सूचकांक 502.30 अंक का गोता लगाकर 57,422.98 अंक तक भी पहुंच गया। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स ने 398.18 अंक की कमजोरी के साथ 57,527.10 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

एनएसई के निफ्टी ने भी आज सपाट स्तर पर 0.70 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 17,076.20 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार में लगातार जारी उतार-चढ़ाव का असर इस सूचकांक की चाल पर भी पड़ा। खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी 17,109.45 अंक तक पहुंचा। बिकवाली का दबाव बढ़ने पर 159.55 अंक टूट कर 16,917.35 अंक के स्तर तक लुढ़क भी गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद ये सूचकांक 131.85 अंक की गिरावट के साथ 16,945.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिन भर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से सिप्ला 0.94 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 0.74 प्रतिशत, इंफोसिस 0.44 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 0.39 प्रतिशत और अपोलो हॉस्पिटल 0.24 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, बजाज फिनसर्व 3.83 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 3.15 प्रतिशत, अडाणी इंटरप्राइजेज 2.97 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.67 प्रतिशत और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.61 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)