नई दिल्ली। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 9.98 अंक यानी 0.017 फीसदी की गिरावट के साथ 60,105.50 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 18.45 अंक यानी 0.10 फीसदी लुढ़कर 17,895.70 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान एक समय 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 309.7 अंक तक लुढ़क गया था। सेंसेक्स के शेयरों में शामिल भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी नुकसान में रहे। दूसरी ओर, लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक और टाटा मोटर्स शामिल हैं।
विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने और सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में कमजोर रुख से बाजार स्थिर रहा। हालांकि, एशिया के अन्य बाजारों में शामिल दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख था।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 631.83 अंक यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 60,115.48 के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 187.05 अंक फिसलकर 17,914.15 के स्तर पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)