Friday, November 22"खबर जो असर करे"

लगातार 5वें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी ने 17 हजार के स्तर को तोड़ा

– सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 1,017 अंक और निफ्टी 272 अंक टूटे

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार ने आज लगातार पांचवें कारोबारी दिन गिरावट के साथ लाल निशान में कामकाज का अंत किया। शेयर बाजार ने आज अच्छी शुरुआत की थी। कारोबार शुरू होते ही बाजार में जोरदार खरीदारी का रुख भी बना लेकिन थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लगातार नीचे गिरते गए। इसके पहले सोमवार और मंगलवार को भी शेयर बाजार ने शुरुआत बढ़त के साथ की थी लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह से अंत लाल निशान में गिरकर किया था।

बाजार में आज हुई हलचल के कारण सेंसेक्स ने ऊपरी स्तर से 1,017.96 अंक और निफ्टी ने ऊपरी स्तर से 272.45 अंक तक का गोता लगाया। हालांकि आखिरी वक्त में हुई मामूली खरीदारी की वजह से इन दोनों सूचकांकों ने थोड़ी रिकवरी भी की। दिन भर की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 0.59 प्रतिशत और निफ्टी 0.42 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में निफ्टी 17 हजार अंक के स्तर से भी नीचे लुढ़क गया।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में जोरदार बिकवाली होती रही। इसी तरह ऑटोमोबाइल, एफएमसीजी और आईटी सेक्टर के शेयर भी दबाव में कारोबार करते रहे। दूसरी ओर फार्मास्यूटिकल, मेटल, एनर्जी और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज के शेयर बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। पूरे दिन के कारोबार के बाद बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ, वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स ने 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज के कारोबार में हुई बिकवाली की वजह से शेयर बाजार के निवेशकों को एक ही दिन में करीब 52 हजार करोड़ रुपये का चूना लग गया। स्टॉक एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) आज के कारोबार के बाद घट कर 255.87 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार का कारोबार खत्म होने के बाद इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 256.39 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में या दूसरे शब्दों में कहा जाए तो निवेशकों के टोटल वेल्थ में आज 52 हजार करोड़ रुपये की कमी आ गई।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के दौरान बीएसई में 3,643 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,556 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,964 शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा, जबकि 123 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट स्तर पर बंद हुए। दूसरी ओर एनएसई में आज 2,019 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 875 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,144 शेयर नुकसान उठाकर उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 9 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 21 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान में और 30 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

पॉजिटिव ग्लोबल माहौल के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने भी आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 368.35 अंक उछलकर 58,268.54 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही तेज लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स 573.44 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 58,473.63 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिससे ये सूचकांक तेजी से अपनी बढ़त खोने लगा।

बीच में खरीदारों ने कई बार लिवाली का जोर बनाकर बाजार को सहारा देने की कोशिश भी की लेकिन बिकवाली के दबाव के कारण इस सूचकांक की चाल में ज्यादा सुधार नहीं हो सका। बाजार में लगातार जारी बिकवाली के दबाव की वजह से आज का कारोबार खत्म होने के आधा घंटा पहले सेंसेक्स ऊपर से 1,017.96 अंक का गोता लगाकर 444.52 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 57,455.67 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटेलमेंट की वजह से हुई खरीदारी की मदद से इस सूचकांक ने निचले स्तर से करीब 100 अंकों की रिकवरी करके 344.29 अंक की गिरावट के साथ 57,555.90 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 123.15 अंक की बढ़त के साथ 17,166.45 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में हुई तेज लिवाली के कारण निफ्टी भी 168.05 अंक की मजबूती के साथ आज के सबसे ऊपरी स्तर 17,211.35 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

कुछ पलों की खरीदारी के बाद शुरू हुई बिकवाली ने निफ्टी को भी गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया। बीच-बीच में हो रही लिवाली के बावजूद निफ्टी लगातार ऊपरी स्तर से नीचे की ओर खिसकता चला गया। बिकवाली के दबाव की वजह से 3 बजे के करीब ये सूचकांक आज के ऊपरी स्तर से 272.45 अंक लुढ़क कर 104.40 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 16,938.90 अंक तक पहुंच गया। आखिरी वक्त में हुए दिन के सौदो के निपटारे की वजह से निफ्टी ने भी मामूली रिकवरी की और 71.15 अंक की कमजोरी के साथ 16,972.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी इंटरप्राइजेज 5.80 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 3.80 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 2.98 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.11 प्रतिशत और टाइटन कंपनी 1.85 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर भारती एयरटेल 1.96 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.85 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.71 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.49 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.49 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)