Friday, September 20"खबर जो असर करे"

शेयर बाजार में 7 दिन की तेजी के बाद लगा ब्रेक, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लुढ़के

नई दिल्ली। पिछले 7 कारोबारी दिन से लगातार तेजी का रुख बनाए घरेलू शेयर बाजार की चाल पर आज ब्रेक लग गया। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बाजार करीब 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि शेयर बाजार ने आज कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की थी, लेकिन बाजार खुलने के बाद से ही ज्यादातर समय बिकवाली का दबाव बना रहा। बाजार को संभालने की कोशिश में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लिवाली का जोर बनाने की भी कोशिश की। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी की गिरावट को रोका नहीं जा सका।

आज दिनभर के कारोबार में रियल्टी, बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। वहीं कंज्यूमर गुड्स, आईटी, ऑटोमोबाइल और मेटल सेक्टर से जुड़े शेयरों में खरीदारी होती नजर आई। पूरे दिन के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट में 1,966 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 712 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए। वहीं 1,254 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 20 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान में और 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 171.30 अंक की मजबूती के साथ 60,002.96 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव के कारण शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स लाल निशान में गिरकर 59,752.34 अंक तक पहुंच गया। इस तेज गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने एक्टिव होकर खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण सेंसेक्स कुछ ही देर में दोबारा हरे निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगा।

बाजार में सुबह 10 बजे के थोड़ी देर बाद तक खरीदारी का माहौल बना रहा, लेकिन इसके बाद चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई। बीच-बीच में खरीदारी का जोर बनाने की कोशिश भी की गई, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि सेंसेक्स लगातार गिरता चला गया। आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स बिकवाली के दबाव की वजह से 342.64 अंक का गोता लगाकर दिन के सबसे निचले स्तर 59,489.02 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी मिनट में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण हुई खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक निचले स्तर से थोड़ा ऊपर उठकर 287.70 अंक की कमजोरी के साथ 59,543.96 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 77.55 अंक की छलांग लगाकर 17,808.30 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में हुई बिकवाली के कारण निफ्टी पहले 10 मिनट में ही ओपनिंग लेवल से करीब एक सौ अंक गिरकर लाल निशान में 17,708.75 अंक तक पहुंच गया, लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से निफ्टी को भी सहारा मिला और थोड़ी देर बाद ही ये सूचकांक वापस हरे निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगा।

शुरुआती एक घंटे के कारोबार में निफ्टी तेजी की ओर बढ़ता नजर आया, लेकिन इसके बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक भी तेजी से नीचे गिरने लगा। बीच-बीच में खरीदारी की कोशिश होने के बावजूद निफ्टी में लगातार गिरावट का रुख बना रहा। बाजार में लगातार हो रही बिकवाली के कारण 3 बजे के थोड़ी देर बाद ये सूचकांक 93.75 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 17,637 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखरी वक्त में हुई खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी की स्थिति में कुछ सुधार हुआ और इसने 74.40 अंक की गिरावट के साथ 17,656.35 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टेक महिंद्रा 3.28 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 2.73 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.34 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 2.06 प्रतिशत और आयशर मोटर्स 1.91 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर नेस्ले 2.84 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.63 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 2.60 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.54 प्रतिशत और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 2.33 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)