कोलंबो (Colombo)। गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम (Galle International Stadium) में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन (second day of first test) के खेल की समाप्ति तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं। स्टंप्स तक क्रीज पर सऊद शकील (69*) और आगा सलमान (61*) बने हुए हैं। श्रीलंका क्रिकेट टीम (sri lanka cricket team) की पहली पारी (312/10) के आधार पर पाकिस्तान की टीम फिलहाल 91 रन से पीछे है।
पहले दिन के स्कोर 242/6 से आगे खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही। निचले क्रम के बल्लेबाज रमेश मेंडिस 5 रन बनाकर 7वें विकेट के रूप में आउट हुए। इस बीच लगातार गिर रहे विकेटों के बीच धनंजय डी सिल्वा ने अपना शतक पूरा किया और श्रीलंकाई टीम अपनी पहली पारी में 95.2 ओवर खेलकर 312 रन ही बना सकी। इस बीच धनंजय ने आखिरी विकेट के लिए विश्वा फर्नांडो (21*) के साथ मिलकर 29 रन भी जोड़े।
पहले दिन की समाप्ति तक 94 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद रहने वाले धनजंय ने दूसरे दिन के पहले सत्र में अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक लगाया। उन्होंने 214 गेंदों में 122 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के भी शामिल रहे। उनके टेस्ट करियर में अब लगभग 38 की औसत के साथ 3,152 रन हो गए हैं। इस बीच वह 11 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
श्रीलंका की पारी के जवाब में पाकिस्तान के शीर्षक्रम ने भी निराश किया। मेहमान टीम से अब्दुल्ला शफीक (19) और इमाम उल हक (1) के रूप में सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद शान मसूद ने 30 गेंदों में 39 रनों की छोटी मगर आक्रामक पारी खेली। कप्तान बाबर आजम (13) और सरफराज अहमद (17) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
27 वर्षीय शकील ने अपने टेस्ट करियर का छठा अर्धशतक लगाया। उन्होंने खेल की समाप्ति होने तक 6 चौकों की मदद से नाबाद 69 रन बना लिए हैं। 29 वर्षीय सलमान ने 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 61 रन बना लिए हैं। इस जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी कर ली है। बारिश के खलल के कारण दिन का खेल कुछ समय पहले ही खत्म कर दिया गया है। श्रीलंका से प्रभात जयसूर्या सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 16 ओवर में 83 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने शफीक, सरफराज और बाबर के रूप में बड़े विकेट चटकाए। कसुन रजिता और रमेश मेंडिस के खाते में 1-1 विकेट आए। विश्व फर्नांडो ने 5 ओवर गेंदबाजी की और कोई विकेट नहीं ले सके।