Friday, November 22"खबर जो असर करे"

श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री ने की भारत की तारीफ, कहा- संकट में सिर्फ यह देश ही कर रहा हमारी मदद

नई दिल्‍ली । आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जूझ रहे श्रीलंका (Sri Lanka) के ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकारा (Energy Minister Kanchana Wijesekara) ने शनिवार को भारत (India) की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अभी तक भारत ही एकमात्र देश है, जिसने इस संकट में श्रीलंका की कई बार मदद की.

उनसे जब पूछा गया कि क्या श्रीलंका ईंधन के लिए चीन और भारत जैसे अन्य देशों से मदद मांग रहा है? तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि हमने मित्र देशों से ईंधन की मदद मांगी है, जो भी देश हमारी मदद के लिए आगे आते हैं, हम उनका स्वागत करेंगे.

इसके बाद उन्होंने बताया कि संकट के इस समय में केवल भारत सरकार ने ही कई बार श्रीलंका की मदद की है. उन्होंने ईंधन के संकट को लेकर अपने बयान में यूक्रेन, रूस और भारत का तो जिक्र किया लेकिन चीन का नाम नहीं लिया.

ईंधन लेने के लिए नहीं जारी किया कोई पास
इसके बाद मंत्री कंचना को बताया गया कि मीडिया से बात करते हुए एक क्रिकेटर ने कहा कि उन्हें ईंधन लेने के लिए करीब चार घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है. इस पर उनसे पूछा गया कि क्या सेना और पुलिस के लिए कोई विशेष पास जारी किया गया है?

उन्होंने बताया कि किसी को विशेष पास नहीं दिया गया है. सेना के पास ईंधन की जरूरत को पूरा करने के कई विकल्प हैं. हमारे पास पूरे देश में पुलिस के लिए केवल एक फ्यूल कैंप है. पुलिस के लिए और फ्यूल कैंप की व्यवस्था करने पर हम चर्चा कर रहे हैं.

वहीं एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कंचना विजेसेकेरा ने कहा, ”हम रूसी सरकार के साथ भी चर्चा कर रहे हैं. शुरुआती बैठकें रूस में हुई हैं. हमने अपनी जरूरतें बता दी हैं. हम इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि श्रीलंका को किस तरह की सुविधा दी जाएगी.”

‘श्रीलंका को मदद देना जारी रखेगा भारत’
भारत ने शनिवार को श्रीलंका को आश्वासन दिया कि वह अभूतपूर्व राजनीतिक संकट और आर्थिक उथल-पुथल के बीच देश में लोकतंत्र, स्थिरता और आर्थिक सुधार का समर्थन करना जारी रखेगा. भारत के उच्चायुक्त गोपाल बागले ने श्रीलंकाई नेता से मुलाकात के दौरान संसद अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने को यह आश्वासन दिया. उच्चायुक्त बागले ने लोकतंत्र और संवैधानिक ढांचे को बनाए रखने में संसद की भूमिका की सराहना की.

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत इस द्वीपीय देश के सामने मौजूद अभूतपूर्व संकट से निपटने के लिए श्रीलंका की यथासंभव मदद करने की कोशिश कर रहा है.

भारत हमारी बहुत मदद रहा: श्रीलंकाई क्रिकेटर
श्रीलंकाई क्रिकेटर चमिका करुणारत्ने ने कहा है कि भारत एक भाई देश की तरह है और वे हमारी बहुत मदद कर रहे हैं. मैं उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. हम जब समस्याओं से जूझ रहे हैं तो वे हमारा समर्थन कर रहे हैं. इसके लिए भारत का धन्यवाद. हर चीज के लिए धन्यवाद. हम और बेहतर होते जाएंगे.

नेशनल फ्यूल पास योजना शुरू की गई
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कंचना विजेसेकारा ने शनिवार को नेशनल फ्यूल पास योजना की शुरुआत की. यह एक ईंधन राशनिंग योजना है. इसके तहत एक पास जारी किया जाएगा. इसके बाद आईडी कार्ड दिखाने पर एक सप्ताह में एक वाहन चालक को दो बार तेल दिया जाएगा. गाड़ी का चेसिस नंबर और अन्य डिटेल वेरिफाई होने पर क्यूआर कोड आवंटित किया जाएगा.

इस क्यूआर कोड से ईंधन भरने के लिए नंबर प्लेट के अंतिम अंक के अनुसार सप्ताह के 2 दिन तेल दिया जाएगा. उधर, गैस स्टेशनों के बाहर अभी भी कई किलोमीटर की लंबी लाइन लग रही है. ब्लैक मार्केटिंग को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.