Friday, September 20"खबर जो असर करे"

स्पाइसजेट की सभी उड़ानें 14 जुलाई तक टर्मिनल 3 से होंगी संचालित

नई दिल्ली (New Delhi)। स्पाइस जेट एयरलाइंस (Spice Jet Airlines) ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी (Advisory for travelers.) जारी की है। स्पाइसजेट की सभी उड़ानें (All SpiceJet flights) 14 जुलाई, 2024 तक दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) के टर्मिनल-3 (terminal 3) से संचालित होंगी।

स्पाइस जेट ने मंगलवार को ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी ट्रैवल एडवाइजरी में बताया कि 14 जुलाई 2024 तक दिल्ली एयरपोर्ट से जाने और आने वाली उसकी सभी उड़ानें टर्मिनल-3 से संचालित होंगी। एयरलाइन ने कहा कि सभी यात्रियों को उनके पंजीकृत संपर्क पर एसएमएस और ईमेल पर आवश्यक जानकारी दे दी गई है। कंपनी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे पर्याप्त यात्रा समय सुनिश्चित करें और अपनी उड़ान पर नज़र रखें।

उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) के टर्मिनल-1 पर हादसे के बाद से अभी तक हालात सामान्य नहीं हैं। ऐसे में टर्मिनल-1 फिलहाल बंद होने से अब बाकी टी-2 और टी-3 पर बोझ बढ़ गया है, जहां से अब ज्यादा फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है।