पुलिस के मुताबिक क्वाजाखोले में एक घर का मालिक अपना जन्मदिन मना रहा था। पार्टी में उसके दोस्त व परिवार के लोग जुटे थे। देर शाम दावत शुरू होने के कुछ देर बाद ही दो बंदूकधारी पार्टी स्थल पर पहुंचे और पार्टी में मौजूद लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। बंदूकधारियों ने मेहमानों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। हमले में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
अभी तक हमले के कारणों का पता नहीं चला है। ईस्टर्न कैंप प्रांत के प्रांतीय पुलिस प्रमुख नोमथेलेली मेने ने हत्या की निंदा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपितों के प्रति नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हमले की जांच शुरू कर दी गई है और अपराधियों की तलाश की जा रही है। प्रांत के पुलिस मंत्री भेकी सेले, राष्ट्रीय पुलिस आयुक्त फैनी मसेमोला ने सुबह घटनास्थल का दौरा किया। (हि.स.)