Friday, November 22"खबर जो असर करे"

ऑनलाइन लेन-देन करने वालों की संख्या में मामूली गिरावट, जून में 1,389 करोड़ यूपीआई ट्रांजैक्शन

नई दिल्ली (New Delhi)। ऑनलाइन लेन-देन (Online transactions) करने वालों की संख्या में मामूली गिरावट दर्ज हुई है। जून में यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम (यूपीआई) (Unified Payment System (UPI) के जरिए 1,389 करोड़ ट्रांजैक्शन (लेन-देन) (1,389 crore transactions) हुए हैं। इस दौरान 20.07 लाख करोड़ रुपये (Rs 20.07 lakh crore) की राशि ट्रांसफर की गई है। ऑनलाइन लेनदेन की संख्या में सालाना आधार पर 49 फीसदी की वृद्धि हुई है। ट्रांसफर की जाने वाली राशि में 36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने सोमवार को लेन-देन के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि जून महीने में 1,389 करोड़ यूपीआई ट्रांजैक्शन हुए हैं। इसके जरिए 20.07 लाख करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर हुई है। पिछले साल जून, 2023 में 934 करोड़ ट्रांजैक्शन के जरिए 14.75 लाख करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर हुई। इस तरह पिछले साल की तुलना में ऑनलाइन लेन-देन की संख्या 49 फीसदी ज्यादा है, जबकि ट्रांसफर की जाने वाली राशि में 36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, मई की तुलना में वॉल्यूम में एक फीसदी और वैल्यू में फीसदी फीसदी की गिरावट आई है।

मई, 2024 में यूपीआई के जरिए 1,404 करोड़ ट्रांजैक्शन हुआ, जबकि इसके जरिए 20.45 लाख करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई थी। अप्रैल, 2016 में यूपीआई के शुरू होने के बाद से मई 2024 में वॉल्यूम और वैल्यू दोनों के मामले में ट्रांजैक्शन सबसे ज्यादा हुए थे।।