Thursday, November 21"खबर जो असर करे"

SL vs Pak: दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने पाकिस्तान ने 246 रनों से हराया, सीरीज में 1-1 से बराबर

कोलंबो। गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट (second test) में श्रीलंका (Sri Lanka) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 246 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबरी (two-match series 1-1 Leveled) पर समाप्त किया है। जीत के लिए मिले 508 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम मैच के आखिरी दिन अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 261 रनों पर ही सिमट गई। दूसरी पारी में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने 81 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली।

श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में दिनेश चांदीमल (80), ओशादा फर्नांडो (50) और निरोशन डिकवेला (51) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 378 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम आगा सलमान (62) की पारी की बदौलत 231 रन ही बना सकी। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी धनंजय डी सिल्वा (109) के शतक की बदौलत 360/8 पर घोषित की। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रभात जयसूर्या (5/117) की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान जल्द ही ढेर हो गई।

इस जीत के बाद श्रीलंका 53.33 अंक प्रतिशत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ पाकिस्तान खिसककर पांचवे (अंक प्रतिशत- 51.85) स्थान पर जा पहुंचा है।

सिर्फ अपना दूसरा टेस्ट खेलते हुए आगा सलमान ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। 28 वर्षीय सलमान ने 128 गेंदों में 62 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का भी लगाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सलमान 191 के टीम स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें प्रभात जयसूर्या ने अपना शिकार बनाया। हालांकि, वह दूसरी पारी में सिर्फ चार रन ही बना सके।

दिमुथ करुणारत्ने ने 40 और 61 के स्कोर किए। उन्होंने दूसरी पारी में पीठ की समस्या के बावजूद बल्लेबाजी की और अपना 31वां अर्धशतक बनाया। इस बीच उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 6,000 रनों का आंकड़ा भी पार किया है। वह यह आंकड़ा पार करने वाले सिर्फ छठे श्रीलंकाई बने हैं। उनके नाम अब 6,023 रन हो गए हैं। विशेष रूप से उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।

प्रचंड फॉर्म में चल रहे दिनेश चांदीमल ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की और टीम को मुश्किल से निकालने का काम किया। उन्होंने पहली पारी में 80 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल रहे। यह उनके टेस्ट करियर का 24वां अर्धशतक था। हालांकि, दूसरी पारी में वह सिर्फ 21 रन ही बना सके। चांदीमल के नाम अब 70 टेस्ट में 43.29 की औसत से 4,936 रन हो गए हैं।

बाबर ने 16 और 81 के स्कोर किए। इस बीच वह कप्तान के रूप में 1,000 टेस्ट रन बनाने वाले सातवें पाकिस्तानी बन गए हैं। उन्होंने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन यह उपलब्धि हासिल की। मुश्ताक मोहम्मद (1,035), सलीम मलिक (1,047), जावेद मियांदाद (2,354), इंजमाम-उल-हक (2,397), इमरान खान (2,408), और मिस्बाह-उल-हक (4,214) इस उपलब्धि को हासिल करने वाले अन्य खिलाड़ी हैं। विशेष रूप से, उन्होंने अपनी पिछली सात टेस्ट पारियों में छह पचास से अधिक स्कोर बनाए हैं।

पहली पारी में 33 रन बनाने वाले धनंजय डी सिल्वा ने अपनी दूसरी पारी में 109 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का नौवां शतक था। उनके अब 37.53 की औसत से 2,815 रन हो गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ धनंजय ने 51.66 की औसत से 310 रन बनाए हैं। प्रभात ने कुल आठ विकेट (3/37 और 5/117) विकेट चटकाकर जीत में अहम भूमिका निभाई। तीन टेस्ट खेलने वाले प्रभात का यह चौथा फाइव विकेट हॉल है।