-वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में आय 145.11 करोड़ रुपये
नई दिल्ली। श्रीराम प्रॉपर्टीज लिमिटेड (Shriram Properties Limited) ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही (First Quarter of FY 2022-23) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। कंपनी को 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में बेहतर बिक्री आंकड़ों के दम पर 10.48 करोड़ रुपये का मुनाफा (Profit of Rs 10.48 crore) हुआ है। कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 3.67 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा (Net loss of Rs 3.67 crore) हुआ था।
श्रीराम प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजार को शनिवार को दी गई सूचना में कहा कि कंपनी का जून तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ (मुनाफा) 10.48 करोड़ रुपये रहा है जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 3.67 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी के मुताबिक पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय दोगुना से भी ज्यादा बढ़कर 145.11 करोड़ रुपये रही है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 60.9 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 2021 की समान तिमाही की तुलना में 26 फीसदी बढ़कर 313 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, अप्रैल-जून 2022 की तिमाही में कंपनी की निर्माण लागत 52 फीसदी तक बढ़कर 137 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। इसकी वजह से सभी संपत्ति खंडों में कीमतों में इजाफा का रुख देखा गया है। (एजेंसी, हि.स.)