Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

 अमेरिकी स्कूल में गोलीबारी, छठी कक्षा के छात्र की मौत

वाशिंगटन। अमेरिका में आयोवा प्रांत के पेरी हाईस्कूल में गुरुवार सुबह एक बंदूकधारी ने जमकर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में छठी कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक घायलों में एक की हालत गंभीर है।

द न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार, विद्यार्थी अपनी शीतकालीन छुट्टियों के बाद वापस स्कूल आ रहे थे, तभी बंदूकधारी ने उन्हें निशाना बनाया। अखबार के अनुसार आयोवा डिवीजन ऑफ क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन के सहायक निदेशक मिच मोर्टवेट ने घटना की पुष्टि की है। मोर्टवेट ने कहा कि घायलों में चार छात्र और एक प्रशासक शामिल हैं। प्रशासक की पहचान ईस्टन वैली कम्युनिटी स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने डैन मार्बर्गर के रूप में की है। वह पेरी हाईस्कूल के प्रिंसिपल भी हैं।

अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, अन्य घायलों की पहचान नहीं बताई गई है। मोर्टवेट ने यह जरूर साफ किया है कि बंदूकधारी की पहचान इसी स्कूल के 17 वर्षीय छात्र डायलन बटलर के रूप में हुई है। खूनखराबा करने के बाद उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह स्कूल डेस मोइनेस से लगभग 40 मील उत्तर पश्चिम में है। स्कूल में गोलीबारी कक्षाएं शुरू होने से पहले की गई।