इससे पहले मेलबर्न के ही स्वामी नारायण मंदिर में 12 जनवरी को तोड़फोड़ की गयी थी। मंदिर की दीवारों पर हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लिखने के साथ आतंकी भिंडरावाले की ‘शहीद’ के रूप में प्रशंसा लिखी गयी थी। खालिस्तान समर्थकों के इस हमले को लेकर ऑस्ट्रेलिया के हिंदू समुदाय में आक्रोश देखा गया था। अब पांच दिन के भीतर ही ऑस्ट्रेलिया के दूसरे हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। इस बार भी मेलबर्न शहर में ही स्थित शिव विष्णु मंदिर में तोड़फोड़ की गयी है।
इस घटना के बाद हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया चेप्टर के अध्यक्ष मकरंद भागवत ने कहा कि खालिस्तान समर्थकों द्वारा लगातार दूसरे हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ किया जाना दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इस मसले को प्रशासन के सामने उठाएंगे। मेलबर्न हिंदू कम्युनिटी के सदस्य सचिन महाते ने कहा कि खालिस्तान समर्थकों द्वारा शांतिपूर्ण हिंदुओं को परेशान किया जाना दुखद है। यह स्थिति समाप्त होनी चाहिए।(हि.स.)।