Friday, November 22"खबर जो असर करे"

भगवान महाकाल को आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु ने भेंट किया चांदी से बना शेषनाग

भोपाल (Bhopal)। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर (Jyotirlinga Mahakal Temple) में रविवार को आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) से आए एक श्रद्धालु (devotee) ने ढाई फीट ऊंचा चांदी का शेषनाग भेंट (presented two and a half feet high silver sheshnag) किया। बताया गया है कि चांदी के इस शेषनाग की कीमत करीब 6 लाख रुपये है। प्रतिदिन होने वाले शृंगार के समय भगवान महाकाल के शीश पर नागदेवता को सजाया जाएगा।

महाकाल मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि आंध्रप्रदेश के रहने वाले श्रद्धालु निवास नल्ल ने 7 किलो 341 ग्राम चांदी से निर्मित शेषनाग महाकाल मंदिर समिति को भेंट किया है। उन्होंने यह भी बताया कि समिति सदस्य रामपुजारी की मौजूदगी में शेषनाग को दानदाता से दान प्राप्त कर विधिवत रसीद प्रदान की गई।

उल्लेखनीय है कि महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं से लगातार दान आने का सिलसिला जारी है। देशभर से आने वाले श्रद्धालु मंदिर में नकद राशि के अलावा सोने-चांदी की वस्तुएं प्रदान कर रहे हैं।