Friday, November 22"खबर जो असर करे"

शेयर बाजार ने बनाया फिर नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 62505 पर हुआ बंद

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों के उलट भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को नया रिकॉर्ड बनाया। कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स सेंसेक्स 62,701 के नए ऑल टाइम हाई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी नया ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का रिकॉर्ड बनाया।

कारोबार के अंत में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का सेंसेक्स 211.16 अंक यानी 0.34 फीसदी उछलकर 62,504.80 के स्तर पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 50.00 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 18,562.75 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि 14 शेयरों में गिरावट रही। दरअसल, पहली बार घरेलू शेयर बाजार के सूचकांक इस स्तर पर बंद हुए हैं।

इससे पहले शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर खुले। सेंसेक्स 278 अंक टूटकर 62016 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 82 अंक टूटकर 18,431 पर ट्रेडिंग की शुरुआत की थी। इसके बाद दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 62701 और निफ्टी ने 18614 का अपना ऑल टाइम हाई छू लिया। इससे पहले सेंसेक्स ने शुक्रवार को भी ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया था।

उल्लेखनीय है कि साल 1986 में जब सेंसेक्स की शुरुआत हुई तो इसका बेस ईयर 1978-79 रखा गया था, जबकि बेस 100 अंक बनाया गया। इसके बाद जुलाई 1990 में यह आंकड़ा 1000 अंक पर पहुंच गया। साल 1991 के आर्थिक उदारीकरण के बाद सरकार ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के दरवाजे खोले और कारोबार करने के कानून में बदलाव किया। इस बदलाव के बाद सेंसेक्स ने गति बढ़ाई, जो आज 62505 के करीब पहुंच गया। (एजेंसी, हि.स.)