उज्जैन। शनि जब वक्री से मार्गी होते हैं, तो कई राशियों पर इसका प्रभाव होता है। देवदीपावली पर शनि मार्गी हो रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा का दिन देवदीपावली के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन शनि जो पहले वक्री थे अब मार्गी हो रहे हैं। शनि का मार्गी होने का मतलब है कि शनि अब सीधी चाल चलेंगे। शनि किसी भी शख्स को केवल उसके अच्छे और बुरे कर्मों का फल देते हैं। अगर आपने अच्छे कर्म किए हैं, तो शनि आपको लाभ देंगे। इसके विपरीत अगर आपने बुरे कर्म किए हैं, तो शनि उसका भी फल देते हैं।
कुंभ राशि वालों के लिए शनि को फिलहाल धन का निवेश चाहिए, अगर करें, तो अच्छे से रिसर्च कर लें। इसके अलावा किसी भी तरह की लॉटरी आदि में पैसा न लगाए, जिसमें आपका धन फंसने की आशंका हो। पैसों के मामले में मकर राशि वालों को अच्छे से सोचसमझकर काम करना है।
मीन राशि वालों के लिए करियर में अच्छे योग बन रहे है, लेकिन ऐसी स्थिति में शनि आपको प्रमोशन भी दिला सकते है, अपने वर्कलाइफ बैलेंस को अच्छे से रिव्यू करें, कहीं आप ऑफिस लाइफ में अपनी पर्सनल लाइफ खराब तो नहीं कर रहे। इससे आपकी पर्सनल लाइफ खराब हो सकती है, इसलिए इस दौरान बैलेंस बनाएं।
मकर राशि वालों के समय अच्छा है, इनकी साढ़ेसाती अब समाप्त होने वाली है। हेल्थ के मामले में उन लोगों को आराम मिलेगा जो कोई हेल्थ इश्यू झेल रहे हैं। खासकर शनि की महादशा वालों को थोड़ा सावधान रहना होगा, लेकिन आपके लिएसमय अच्छा है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।