भोपाल (Bhopal)। सिवनी जिला अस्पताल (Seoni District Hospital) में शनिवार की दोपहर प्रसव के बाद एक महिला (Woman) की हालत बिगड़ गई और देर शाम उसकी मौत हो गई। इसके बाद महिला के परिजनों व रिश्तेदारों ने आक्रोशित होकर चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ (vandalism in hospital) भी की। हंगामा बढ़ता देख कोतवाली थाना प्रभारी (Kotwali police station in-charge) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही तहसीलदार व अन्य अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार कान्हीवाड़ा खैरी निवासी गर्भवती महिला फिजा (25) पत्नी इमरान खान को करीब दो दिन पहले जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। शनिवार को दोपहर के समय महिला ने प्रसव के बाद बेटी को जन्म दिया। प्रसव के कुछ ही देर बार महिला को ब्लीडिंग शुरू हो गई और शाम तक महिला की मौत हो गई। इसकी खबर लगते ही महिला के परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया।
महिला के रिश्ते के भाई आफताब खान ने बताया कि जिला अस्पताल में आपरेशन के बाद डाक्टर ने उन्हे इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद ही फिजा ने आंखे फेर दी। इसके बाद से वार्ड में फिजा से मिलने किसी को नहीं जाने दिया गया। उसकी मां काजी मोहल्ला निवासी वार्ड के सामने रोते बिलखते रही। इसके बाद भी उन्हें व अन्य स्वजनों को वार्ड के अंदर नहीं जाने दिया गया। इस दौरान स्वजनों, रिश्तेदारों व परिचितों की भीड़ को आक्रोशित देख अस्पताल के स्टाफ ने पल्स चलने की बात कही। जब उनसे फिजा से मिलने देने कहा गया तो फिर उन्होंने फिजा की हालत खराब होने का बहाना बताकर मिलने से रोक दिया। रात करीब नौ बजे के बाद लोगों का आक्रोश कम होने पर बताया गया कि फिजा की मौत हो गई है।
महिला के परिजनों ने बताया कि प्रसव के बाद फिजा का उपचार करने में गंभीर लापरवाही बरती गई। इसके कारण ही उसकी मौत हो गई। स्वजनों ने लापरवाह डाक्टर व अन्य स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की।
इस मामले में सिवनी जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा. विनोद नावकर का कहना है कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम के लिए डाक्टरों की टीम बनाई गई है। रविवार को डाक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि मौत कैसे हुई। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि अस्पताल में एक महिला की प्रसव के बाद मौत होने पर महिला के परिजनों ने उपचार में लापवाही बरतने के आरोप लगाकर हंगामा करने का प्रयास किया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच कर स्थिति को संभाला गया। तहसीलदार समेत अन्य अधिकारियों ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर जांच की। मौके पर पुलिस बल मौजूद है।