नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर अच्छी खबर है। सेमीकंडकर (semiconductors) की आपूर्ति में सुधार (improving the supply) और त्योहारी सीजन (festive season) में मांग बढ़ने के चलते अगस्त महीने में यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री (Wholesale of Passenger Vehicles (PV)) सालाना आधार पर 21 फीसदी (grew 21 percent year) बढ़ गई है। वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।
सियाम ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि अगस्त महीने में यात्री वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़ गई। डीलरों को 2,81,210 यात्री वाहनों की आपूर्ति की गई थी, जबकि अगस्त 2021 में यह आंकड़ा 2,32,224 इकाई था। यात्री कारों की थोक बिक्री पिछले महीने 23 फीसदी बढ़कर 1,33,477 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,08,508 इकाई रही थी।
आंकड़ों के मुताबिक उपयोगिता वाहनों की आपूर्ति अगस्त महीने में 20 फीसदी बढ़कर 1,35,497 इकाई पर पहुंच गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1,12,863 इकाई थी रही। इसी तरह पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 15,57,429 इकाई हो गई है जबकि अगस्त, 2021 में यह 13,38,740 इकाई थी। वहीं, पिछले महीने मोटरसाइकिल की थोक बिक्री भी 23 फीसदी बढ़कर 10,16,794 इकाई हो गई जबकि पिछले साल अगस्त में इसकी 8,25,849 इकाई बिकी थी।
उद्योग संगठन सियाम के मुताबिक पिछले महीने स्कूटरों की बिक्री 10 फीसदी की बढ़त के साथ 5,04,146 इकाई रही, जबकि अगस्त 2021 में यह संख्या 4,60,284 इकाई रही थी। इस तरह इस साल अगस्त में सभी खंडों में बिक्री 18 फीसदी बढ़कर 18,77,072 इकाई पर पहुंच गई, जबकि पिछले साल अगस्त महीने में यह आंकड़ा 15,94,573 इकाई का था। सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि अच्छे मानसून और आगामी त्योहारी सीजन से मांग और बढ़ने की संभावना है। (एजेंसी, हि.स.)