नई दिल्ली। मौजूदा कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का जबरदस्त दबाव बनता नजर आया। बाजार में आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन शुरू से ही बाजार पर बिकवाली का दबाव बना रहा। इस वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में भारी गिरावट आ गई। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स गिरकर 62 हजार अंक के स्तर से भी नीचे पहुंच गया और निफ्टी भी 18,500 अंक से नीचे चला गया। कारोबार के आखिरी 1 घंटे में हुई खरीदारी के सपोर्ट से ये दोनों सूचकांक निचले स्तर से थोड़ा ऊपर उठकर बंद होने में सफल रहे।
आज के कारोबार में निफ्टी का बैंक इंडेक्स ऊंचाई को छूने के बाद नीचे फिसल गया। आईटी सेक्टर के शेयरों में भी आज जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी का आईटी इंडेक्स करीब 6 प्रतिशत तक टूट गया। इसी तरह आज मेटल और रियल्टी सेक्टर में भी बिकवाली का दबाव बना रहा। रियल्टी सेक्टर इस पूरे सप्ताह के दौरान दबाव में काम करता रहा है। सोमवार से लेकर आज तक के कारोबार में निफ्टी के रियल्टी इंडेक्स में करीब 3 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। आज के कारोबार में फर्मास्युटिकल और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में हल्की तेजी दर्ज की गई।
पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के दौरान स्टॉक मार्केट में कुल 2,018 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 536 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,482 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 18 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान में और 32 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 120.18 अंक की मजबूती के साथ 62,690.86 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स आधे घंटे के कारोबार में ही गिरकर 62,530.78 अंक तक पहुंच गया।
इस गिरावट के बाद हालांकि बाजार को संभालने की कोशिश भी हुई, लेकिन सुबह 10 बजे के बाद बाजार पर बिकवाली का दबाव काफी तेज हो गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स लगातार नीचे लुढ़कता चला गया। बाजार में हो रही चौतरफा बिकवाली की वजह से दोपहर 2 बजे के थोड़ी देर बाद ये सूचकांक 681.57 अंक टूटकर आज के सबसे निचले स्तर 61,889.11 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, आखिरी 1 घंटे के कारोबार में बाजार में खरीदारी का जोर बनने के कारण सेंसेक्स ने निचले स्तर से 292.56 अंक की रिकवरी करके 389.01 अंक की कमजोरी के साथ 62,181.67 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 53.05 अंक की तेजी के साथ 18,662.40 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में हुई बिकवाली के दबाव के कारण निफ्टी भी थोड़ी ही देर में गिरकर लाल निशान में पहुंच गया। इसके बाद खरीदारी का जोर बनने से कुछ देर के लिए निफ्टी की स्थिति में सुधार होता भी नजर आया।
हालांकि, ये सुधार अधिक देर तक कायम नहीं रह सका। सुबह 10 बजे के बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण ये सूचकांक दोपहर 2 बजे के करीब 199.25 अंक की गिरावट के साथ आज के सबसे निचले स्तर 18,410.10 अंक तक पहुंच गया। इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी करके बाजार को सहारा देने की कोशिश की, जिसके कारण निफ्टी आज के निचले स्तर से 86.50 अंक की रिकवरी करके 112.75 अंक की कमजोरी के साथ 18,496.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से नेस्ले 2.20 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 1.24 प्रतिशत, सन फर्मास्युटिकल्स 1.23 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 1.17 प्रतिशत और आयशर मोटर्स 1.08 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर एचसीएल टेक्नोलॉजी 6.71 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 3.62 प्रतिशत, इंफोसिस 3.14 प्रतिशत, विप्रो 2.39 प्रतिशत और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.87 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)